E Rupi Digital Currency Kya Hai: अगर आप भी डिजिटल अर्थात ऑनलाइन पैसा देना व लेना पंसद करते है तो आप सभी लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। खुशखबरी यह है कि,भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के द्वारा E Rupi Digital Currency को लांच किया गया है। ई रुपये डिजिटल करेंसी क्या हैं इसका क्या यूज़ हैं डेली लाइफ में इसकी पूरी जानकारी विस्तार से जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
वहीं आपको जानकारी के लिए बता दें कि, E Rupi Digital Currency को अभी के समय मे, पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर कुल 4 शहरों में, भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लॉन्च किया जायेगा तथा उस शहर मे, प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद इस प्रोजेक्ट को अन्य शहरों में, आयोजित किया जायेगा।

इसके अलावा इस पोस्ट के अन्त में, हम आपको डायरेक्ट व क्विक लिंक्स प्रदान करेगे जिस लिंक की मदद से आप सभी आसानी से इसका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
E Rupi Digital Currency Kya Hai – Highlights
Name of the Bank | Reserve Bank of India ( RBI ) |
Name of the Currency | E Rupi Digital Currency |
Subject of Article | E Rupi Digital Currency Kya Hai? |
Mode of Usage | Online |
Detailed Information? | Please Read the Article. |
1 दिसम्बर से जारी हुआ ई रुपी, अब कैश फ्री होने की करे तैयारी?
आपको जानकारी के लिए बतातें चलें की भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के द्वारा 1 – 12 – 2022 को ऐतिहासिक दिन बनाते हुए भारतीय मुद्रा प्रणाली में, ई रुपये डिजिटल करेंसी को लांच कर दिया गया है जिसके सभी मुख्य बिंदुओं को बताना चाहते हैं जिसकी पूरी जानकारी नीचे बताया गया हैं।
Read Also – कुछ ही देर बाद किसानों के खाते में आएगी 13वीं किस्त का पैसा, ऐसे चेक करें स्टेटस
ई रुपये डिजिटल करेंसी को लेकर जारी न्यू अपडेट?
1. 1 – 12 – 2022 को भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने खुदरा लेन – देन के लिए E Rupi Digital Currency को लांच किया गया हैं।
2. E Rupi Digital Currency की मदद से आप सभी ग्राहक किसी भी दुकान से खुदरा खरीदारी हेतु व्यापक स्तर पर लेन – देन कर सकेंगे।
3. वर्तमान समय मे, ई रुपये डिजिटल करेसी को भारत देश के द्वारा केवल 4 शहरो मे शुरु किया गया है।
4. इन चार शहरों में शुरू किया गया ई रुपये डिजिटल करेंसी जिनके नाम मुम्बई, दिल्ली, बेंगलुरु व भुवनेश्वर हैं।
5. पायलेट प्रोजेक्ट के बाद इन शहरों मे शुरू होगा E Rupi Digital Currency जो इस प्रकार से हैं – अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना औऱ शिमला में भी इस डिजिटल करेंसी को लांच किया गया है।
6. E Rupi Digital Currency काआकार पेपर के नोट जैसा ही होगा।
7. इस डिजिटल करेंसी को अपने पास रखने के लिए बैंक के द्वारा आपको डिजिटल वॉलेट प्रदान किया जायेगा।
8. अगर आप अपने इस डिजिटल रुपय को अपने मोबाइल या एप्प में सुरक्षित रखते है तो इस पर आपको ब्याज नहीं दिया जायेगा।
कौन-कौन बैंक प्रदान कर रहे हैं E Rupi Digital Currency की सुविधा?
जो भी बैंक प्रदान कर रहे हैं E Rupi Digital Currency की सुविधा उन बैंकों के नाम निम्नलिखित हैं।
1. SBI Bank
2. ICICI Bank
3. Yes Bank
4. IDFC Bank
Important Links
Join Our Telegram Group | Click Here |
FAQ’s – E Rupi Digital Currency Kya Hai?
ई रुपया क्या है?
क्या है ई रुपया रिटेल डिजिटल रुपया या ई रुपी एक सुरक्षित करेंसी है जो आपको पेमेंट और सेटलमेंट का सेफ एक्सेस उपलब्ध करवाता है। रिटेल CBDC एक इलेक्ट्रॉनिक वर्जन हैं जो आपको रिटेल ट्रांजैक्शन को आसान बनाता है। ये ई रुपया टोकन बेस है, जो केंद्रीय बैंक जारी कर रहा है।
आरबीआई डिजिटल करेंसी कब लॉन्च करेगा?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ‘1 दिसंबर 2022’ को रिटेल डिजिटल रुपी (Retail Digital Rupee) के लिए पहला पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करने की घोषणा कर दी है।