IPhone 15 Price in India Release Today

IPhone 15 Price in India Release Today: Iphone 15 खरीदें मात्र 80,000 में, यहां से ऑनलाइन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

IPhone 15 Price in India Release Today: अगर आप भी दुनिया के सबसे बड़े ब्रांड एवं नई जनरेशन और लेटेस्ट रिलीस फ़ोन आईफोन 15 खरीदना चाहते हैं, तो आप सभी तमाम लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही हैं क्योंकि एप्पल कंपनी जल्द ही इंडिया में मेड इन इंडिया आईफोन के तहत अपना नया फ़ोन 15 लॉन्च करने वाला हैं जिसकी कीमत बेहद ही कम रखी गई हैं जिसकी घोषणा कंपनी ने कर दी है कितने रूपये में आप आईफोन खरीद सकते हैं इसकी पूरी जानकारी लिस्ट वाइज देखने को के लिए हमारे द्वारा लिखी गई इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। IPhone 15 Price in India Release Today

इसके अलावा आपको बता दें कि एप्पल कंपनी ने मार्केट में iPhone 15 के सभी मोबाइल लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत मार्केट में 80,000 रुपये से भी कम रखी गई है। वही आपको बता दें कि कंपनी इस आईफोन 15 को आप 15 सितंबर 2023 से बुकिंग करवा सकते हैं, वहीं 22 से बिक्री शुरू हो जाएगी।

IPhone 15 Price in India Latest News

आपको सभी आईफोन 15 की सभी केटेगरी के फ़ोन के कीमत की कीमत के बारे में आपको बतातें चलें कि इस फ़ोन की शुरुआती कीमत को बहुत ज्यादा नहीं रखा है। अब नया iPhone 15 आप 80,000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। जी हां… ऐप्पल ने जहां iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये है, वहीं iPhone 15 प्लस वेरिएंट 89,900 रुपये में मिलेगा। ये कीमत iPhone 15 प्रो के लिए 1,39,900 रुपये तक जाती है, वहीं इसका टॉप मॉडल यानी iPhone 15 प्रो मैक्स ग्राहकों को करीब 2 लाख रुपये का मिलेगा। IPhone 15 Price in India Release Today

इंडिया में मैन्युफैक्चरिंग हुआ हैं यह फ़ोन?

यदि भारतीय संदर्भ में देखें तो ये पहली बार होगा जब कंपनी इसकी बिक्री भारत में भी ग्लोबल मार्केट वाली तारीख पर शुरू करेगी। इसकी सबसे बड़ी और रोमांचक वजह ये है कि ऐप्पल आईएनसी ने भारत में आईफोन 15 का उत्पादन शुरू किया है। यही वजह है कि सबसे सस्ता आईफोन 15 ग्राहकों को 80,000 रुपये से भी कम कीमत पर मिलने वाला है। आईफोन 15 के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत कीमत 79,900 रुपये रखी गई है।

Iphone 14 और Iphone 15 में क्या अंतर हैं?

आपको बता दें कि ऐप्पल कंपनी ने नए आईफोन 15 में बड़े बदलाव किए हैं जिनसे सबसे मजेदार है टाइप-सी चार्जिंग, यानी किसी भी मोबाइल के चार्जर से आज आईफोन 15 चार्ज कर सकेंगे। इसके साथ सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा सिस्टम मिला है जो 4के रिकॉर्डिंग करता है।

Iphone की सभी फ़ोन की कीमत क्या हैं?

1. IPhone 15

– 128जीबी : 79,900 रुपये

– 256जीबी : 89,900 रुपये

– 512 जीबी : 1,09,900 रुपये

2. IPhone 15 Plus

– 128जीबी : 89,900 रुपये

– 256जीबी : 99,900 रुपये

– 512 जीबी : 1,19,900 रुपये

3. IPhone 15 Pro

– 128जीबी : 1,34,900 रुपये

– 256जीबी : 1,44,900 रुपये

– 512 जीबी : 1,64,900 रुपये

– 1 टीबी : 1,84,900 रुपये

4. IPhone 15 Pro Max

– 256जीबी : 1,59,900 रुपये

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *